साक्षी, अंशु और रंजन ने किया बिहार टॉप, सरकार देगी टॉपर्स को लाखों रुपये …

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से बिहार मैट्रिक 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एसीएस एस सिद्धार्थ और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड कार्यालय पर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम जारी किया। 

इन साइट पर क्लिक करके देख सकते है अपना परिणाम 

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर रिजल्ट उपलब्ध है। 

टॉप 3 में इन छात्रों ने मारी बाजी 

बिहार मैट्रिक 10वीं टॉप 3 में साक्षी कुमारी,अंशु कुमारी,रंजन वर्मा 489 यानी 97.89% अंक पाकर पहले स्थान पर रहे हैं। 

बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास 

इस बार बिहार बोर्ड के इतिहास में पहली बार सबसे तेज रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना है। बीते 3 वर्षों से क्लास 10 रिजल्ट 31 मार्च को आता था।

टॉपर को मिलेगा यह सम्मान 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में प्रथम 10 रैंक तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दी जानेवाली पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी गई है। 

1. प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी लैपटॉप के साथ 01 लाख रुपये की बजाय 02 लाख रुपये,

2.  द्वितीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को लैपटॉप के साथ 75 हजार रूपये की जगह 1.5 लाख रुपये 

3.  तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को लैपटॉप के साथ 50 हजार रुपये की जगह 01 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा । 

4. चतुर्थ से दशम् तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रूपये की जगह 20 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। 

साथ ही पूर्व की भांति सभी पुरस्कृत विद्यार्थियो प्रशस्ति-पत्र तथा मेडल भी प्रदान किया जाएगा।