सबसे आगे बिहार, गुजरात को सीखा रहा है स्मार्ट गुण

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

पटना स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टाॅलेशन के मामले में देश में अग्रणी बिहार मॉडल दूसरे राज्यों को काफी पसंद आ रहा है. केरल के बाद गुजरात सरकार की बिजली कंपनी गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) की एक टीम बिहार मॉडल का अध्ययन करने पटना पहुंची है.

तकनीकी पहलुओं को विस्तार से समझा

गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सदस्यों ने इसके बाद स्मार्ट मीटरिंग ऑपरेशन सेंटर का भी दौरा किया और मीटरिंग के सारे तकनीकी पहलुओं को बारीकी से समझा.

अब तक 43 लाख उपभोक्ता तक पहुँचा स्मार्टमीटर

बता दें कि बिहार भर में अब तक 43 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इसको देखते हुए दूसरे राज्य भी बिहार से कुछ सीखने और समझने की कोशिश कर रहे हैं।  

दूसरे राज्य के लिए स्मार्ट राज्य बना बिहार 

दूसरे राज्यों के प्रतिनिधि बिहार आकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन से संबंधित हर पहलू का बारीकी से अध्ययन करने में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं, ताकि अपने राज्यों में बिहार माडल से सीखकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया को गति प्रदान कर सकें जिसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, टाटा पावर ओडिशा और बीएसईएस दिल्ली और केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (केएसईबीएल) की टीमें भी बिहार का दौरा कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर चुकी हैं। 

गुजरात से पहले केरल क़ी टीम आयी थी 

गुजरात से पहले केरल की एक टीम स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉलेशन की तकनीक समझने के लिए हाल ही में बिहार आई थी। टीम ने कई जगहों का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने लोगों से मिलकर मीटर के बारे में अधिक जानकारी भी हासिल की।

स्मार्ट मीटर से संबंधित समस्याएं कों किया जा रहा है समाधान 

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के साथ निरंतर संवाद की प्रक्रिया को भी दुरुस्त किया गया है। उनकी शंकाओं का समाधान किया जा रहा है। यही वजह है कि बिजली उपभोक्ता भी सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत हैं। बिहार की पहचान वैसे भी ज्ञान, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में देश और दुनिया के लोगों से निरंतर सहयोग करने की रही है। 

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा – बिहार बना प्रेरणास्रोत 

बिहार के ऊर्जा, योजना और विकास मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए बिजली के क्षेत्र में निरंतर काम हो रहे हैं। बिहार प्रेरणास्रोत बना हुआ है। विद्युत और खासकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के क्षेत्र में यहां होने वाले कार्यों को समझने के लिए देश के दूसरे राज्यों से भी प्रतिनिधि निरंतर आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि बिहार बिजली के क्षेत्र में पूरे आत्मविश्वास के साथ सही दिशा में बढ़ रहा है।

SBPDCL के प्रबंध निदेशक ने स्मार्ट मीटर तकनीक से अवगत कराया 

गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सदस्यों को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार ने भी स्मार्ट प्रीपेड इंस्टालेशन से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।