बीजेपी MLC के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र, पुतला फूंक कहा- होश मे रहे…

खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के दो एमएलसी के खिलाफ छात्र सड़क पर उतरे. छात्र छात्रों का आक्रोश इतना था की दोनों एमएलसी का पुतला फूंक दिया आखिर क्यों नाराज है छात्र जानिए विस्तार से .

बता दें की विगत 3 अप्रैल 2025 को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मे सिनेट की बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रो. एनके झा को सिनेट सदस्य बीजेपी एमएलसी नवलकिशोर यादव के द्वारा अभद्र तरीके से दुर्व्यवहार किया गया था. नवलकिशोर यादव ने बैठक में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति के सामने ही कुलसचिव को पीटने तक की धमकी दे डाली थी.

पटना विश्वविद्यालय के छात्र क्यों उतरे सड़क पर ?

दरअसल पटालिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एनके झा जब बैठक में मंच को संबोधित कर रहे थे तब एमएलसी नवल किशोर यादव अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने ने कुलसचिव से कहा की ” तुम बैठो, तुम बैठो नहीं तों पीटा जाओगे ये पटना विश्वविद्यालय नहीं हो रहा है ‘ जानकारी के लिए प्रो. एनके झा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से पहले पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य कॉलेज के प्राचार्य, विश्वविद्यालय डिन जैसे बड़े पद रह चुके है. छात्रों का आरोप है की इन दोनों नेताओं ने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा पर दाग लगाया है दोनों की मिलीभगत से यह किया गया है.

बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव और एमएलसी राजेंद्र गुप्ता का पुतला फूंकने के मामले पर पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया की नवल किशोर यादव ने पटना विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठा पर सवाल उठाया उन्हें किसने हक दिया पटना विश्वविद्यालय को बदनाम करने की. 

पटना विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा की नवल किशोर यादव द्वारा कुलसचिव प्रो. एनके झा के ऊपर जिस तरीके से अभद्र भाषा का प्रयोग किया है वो बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है. छात्र नेता नीतीश कुमार ने इस घटना की निंदा की है कहा तत्काल भारतीय जनता पार्टी इन दोनों एमएलसी को सदस्य मुक्त करे ताकि शिक्षकों का सम्मान बचा रहे. इस आक्रोश मार्च में विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेता और पटना विश्वविद्यालय के सैंकड़ों की संख्या छात्र उपस्थित रहे.