बिहार के गोपालगंज से एक अजीबोगरीब घटना घटी है जहां शादी के मंडप से दूल्हे का अपहरण कर लिया गया है घटना में बाद पुरे इलाके मे चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस दूल्हे की बरामदगी के लिए पड़ोस के थाने से मदद मांगी है.
क्या है मामला ?
दरअसल शुक्रवार (23 मई, 2025) को गोपालगंज जिले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात आई थी. शादी की सभी रश्मे लगभग पूरी हो चुकी थी. दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे थे तभी विवाद हुआ और मंडप में बैठे दूल्हे के साथ भी मारपीट की. पिटाई के बाद जबरन गाड़ी में बिठाकर दूल्हे को ले गए. घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
क्यों हुआ दूल्हे का अपहरण ?
बता दें की बरातियों के लिए लड़की पक्ष के तरफ से शादी मनोरंजन का इंतजाम था. लड़के वालों की ओर से लौंडा नाच पार्टी बुलाई गई थी. देर रात नाच-गाने के दौरान मामूली विवाद झगड़े में बदल गया देखते ही देखते बात इतना बढ़ गया की नाच पार्टी के लोगों ने लड़की की माँ समेत कई लोगों की पिटाई कर दी. उसके बाद मंडप से उठाकर दूल्हे का अपहरण कर लिया. परिजनों का आरोप है कि लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों ने मारपीट और लूटपाट की.
प्रशासन कर रहा है मामले कि जांच
घटना के बाद परिजनों की हालत बदहवास है. इलाके में सनसनी फैली हुई है. शादी का माहौल मातम में बदल गया है. सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. दूल्हे को सकुशल बरामद कराने के लिए बरौली और सीवान पुलिस की भी मदद मांगी गई है.