रिपोर्ट – सुजीत पाण्डेय
बिहार में चुनावी डुगडूगी फिर से बजने लगी है. बिहार मे जल्द ही चार विधानसभा मे उपचुनाव होनेवाला है. जिसमे तरारी विधानसभा मे उपचुनाव भी होने वाला है. तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवार तय कर लिया है. पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय तरारी विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा का प्रत्याशी बन सकते है. सुनील पाण्डेय कल भाजपा का सदस्य्ता ग्रहण करेंगे.
2020 विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे है सुनील पाण्डेय
तरारी विधानसभा सीट बिहार की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2020 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिब्रेशन) ने जीत दर्ज की थी।
तरारी विधानसभा सीट बिहार के भोजपुर जिले में आती है। 2020 में तरारी में कुल 43.53 प्रतिशत वोट पड़े। 2020 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिब्रेशन) से सुदामा प्रसाद ने स्वतंत्र के सुनील पाण्डेय को 11015 वोटों के मार्जिन से हराया था. जबकी भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर रहा था.
तरारी विधान सभा का उप चुनाव इसलिए होने वाला है कि 2020 के विधान सभा चुनाव में जीत दर्ज कराने वाले माले के सुदामा प्रसाद आरा लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बन गए।
भाजपा का दामन थामेंगे सुनील पाण्डेय
बताया जा रहा है तरारी सीट एनडीए मे रालोजपा और जदयू के हिस्से मे नहीं गया तो सुनील पाण्डेय ने भाजपा का दामन थामने वाले है. सुनील पाण्डेय पर किसान नेता ब्रह्मेश्वर मुखिया के हत्या का आरोप लगा है. भाजपा मे शामिल होने के खबर आने के बाद ब्रह्मेश्वर मुखिया के समर्थकों मे नाराजगी है. सोशल मिडिया पर लिखा जा रहा है ब्रह्मेश्वर मुखिया के हत्यारा को भाजपा शामिल करके पैर मे कुल्हाड़ी मार रही है.