रिपोर्ट- डेस्क
सावन के माह बारिश ना हो तो मज़ा नहीं आता है लेकिन ये बारिश कहर बरपा रही है. बारिश के साथ वज्रपात से लोगो की जानें जा रही है. बिहार के अलग-अलग इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है. आइएमडी ने आकाशीय बिजली गिरने और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात कई इलाकों में बन चुके हैं. फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि पूरे राज्य में अभी बारिश की संभावना बनी रहेगी. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को सिवान, गोपालगंज,कैमूर और रोहतास में भारी बारिश के आसार हैं जबकि उत्तर बिहार समेत कोसी- सीमांचल व अंग क्षेत्र के जिलों में वज्रपात की संभावना है. लोगों को सलाह दी गयी है कि वो मौसम बिगड़ने पर घरों से बाहर नहीं निकलें और बारिश में पेड़ के नीचे शरण नहीं लें. मुजफ्फरपुर, भोजपुर व लखीसराय में भी बारिश की संभावना है.
प्रदेश की राजधानी पटना में आज पूरे दिन बादल आसमान में लदे रहेंगे। मंगलवार को यहां बारिश होने की 75 फीसदी संभावना है। आज पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है।