स्मार्ट मीटर के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री, पैतृक आवास पर लगवाया मीटर ..

अब बिहार में स्मार्ट मीटर जनप्रतिनिधि की पहली पसंद बन गयी है बिहार में अब स्मार्ट मीटर घर – घर तक पहुंच रही है इसी करी कों आगे बढ़ाते हुए स्मार्ट मीटर मोदी सरकार में केंद्रीय के बिहार के नालंदा जिले में स्थित पैतृक आवास में स्मार्ट मीटर इनस्टॉल किया गया है

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के घर लगा स्मार्ट मीटर 

बता दें की मोदी सरकार में   (मत्सय पालन, पशुपालन एवं डेयरी) विभाग के मंत्री जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के बिहार के नालंदा जिले में स्थित पैतृक आवास पर लगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर.यह स्मार्ट प्रीपेड मीटर उनके पैतृक निवास स्थान नालंदा जिला स्थित गिलानीचक गांव के घर पर इंस्टॉल किया गया।

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है

बता दें की सांसद, विधायक, मुखिया, वार्ड मेंबर समेत सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी ही नहीं, आम उपभोक्ता भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें बिहार के 100 से ज्यादा जनप्रतिनिधियों के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं। जिनमें सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि शामिल हैं। खासकर जब से बिहार विद्युत विनियामक आयोग (बिईआरसी) द्वारा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है, 

पूरे बिहार में अबतक करीब 66 लाख स्मार्ट प्रीपेड लगाए जा चुके हैं। 

आपको बता दें कि हाल ही में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बिएसपीएचसीएल) ने सभी जनप्रतिनिधियों के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने की मुहिस चलाई है। पूरे बिहार में अबतक करीब 66 लाख स्मार्ट प्रीपेड लगाए जा चुके हैं। इसी मुहिम के तहत सभी जनप्रतिनिधियों के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाए रहे हैं।  

ग्रामीण उपभोक्ताओं की बिजली दरें 54 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त सस्ती की गई हैं।

बिजली दरों की बात करें तो इस साल के लिए बिईआरसी ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं की बिजली दरें 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती की है। वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओं की बिजली दरें 54 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त सस्ती की गई हैं। अर्थात ग्रामीण उपभोक्ता अपने घरों में यदि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाते हैं, तो उन्हें 79 पैसे प्रति युनिट सस्ती बिजली मिलेगी।  यही नहीं, स्मार्ट मीटर उपभोक्ता यदि निर्धारित लोड से ज्यादा बिजली का उपयोग करते हैं तो उन्हें जुर्माना भी नहीं देना होगा।

स्मार्ट मीटर लगवाने के है कई तरह के लाभ 

जानकारी के लिए बता दें स्मार्ट मीटर लगवाने के कई  तरह के लाभ जैसे में यह मीटर निशुल्क लगाया जाता है। स्मार्ट मीटर में सटीक और सही बिलिंग होती है। आवश्यक रिचार्ज रखने पर बैंक दर से ज्यादा ब्याज मिलता है। स्मार्ट मीटर में छह माह तक ओवरलोड होने पर कोई पेनल्टी नहीं लगती है। स्मार्ट मीटर में कोई सिक्योरिटी फीस नहीं देनी पड़ती। सौर ऊर्जा लगाने के बाद ग्रिड से जोड़ने के लिए यह स्मार्ट मीटर सक्षम होता है। स्मार्ट मीटर, बिजली खपत का सारा हिसाब आपके मोबाइल पर दिखाता है। बिजली विभाग का कर्जदार होने से बचाता है स्मार्ट मीटर।