मूत्र त्वचा के लिए फायदेमंद ’, परेश रावल के बाद ‘आशिकी’ एक्ट्रेस ने भी यूरिन को बताया फायदेमंद …

हाल ही में एक निजी चैनल को दिये गये इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने दावा किया था कि यूरिन ( मूत्र ) से उनकी इंजरी ठीक हुई थी, इसके बाद अब अनु अग्रवाल ने भी इसे फायदेमंद बताया है। उनका कहना है कि यूरिन को योग में इस्तेमाल किया जाता है और उन्होंने भी इसका सेवन किया है।

क्या है मूत्र पिने के पीछे का रहस्य ?

दरअसल कुछ दिन पहले बॉलीवुड के अभिनेता परेश रावल ने एक निजी चैनल को दिये गये इंटरव्यू में बताया था की उन्होंने अपने इंजरी के समय अजय देवगन के पिता ने कहने पर अपना पेशाब पिया था। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके लिए ये नसीहत काम आई थी। दवा के रूप में मूत्र ( पेशाब ) को पीना शुरू किया था और इसके सेवन से उनकी इंजरी भी ठीक हो गयी थी. इसके बाद इस वीडियो की क्लिप वायरल हो गयी और देश दुनिया में फ़ैल गयी और ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये.

आशिक़ी की अभेनित्री अनु अग्रवाल ने भी किया है यूरिन का सेवन 

अब इसी कड़ी में एक और बॉलीवुड अभिनेत्री आशिक़ी की फ्रेम एक्ट्रेस रही अनु अग्रवाल का जुड़ गया है अनु ने यूरिन पीने के फायदे बताए हैं। 

अभिनेत्री से पूछा गया कि परेश रावल ने जो यूरिन से इलाज करने वाला दावा किया है, उस पर उनका क्या कहना है। जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा ये कहना है कि ये बहुत लोगों को पता नहीं है, अनदेखी है या पता नहीं कि यूरिन पीना, मूत्र मुद्रा है हठयोग में, जो मैंने भी की है। प्रैक्टिस हमने सब की है और ये बहुत महत्वपूर्ण है। पर इसमें बहुत जरूरी बात याद ये रखने की है कि पूरा मूत्र नहीं पिया जाता, उस मूत्र का कुछ एक हिस्सा होता है सिर्फ जो पिया जाता है, उसको अमृत कहते हैं।”

 यूरिन त्वचा के लिए है फायदेमंद – अनुसार अग्रवाल ( अभिनेत्री ) 

अनु अग्रवाल ने बताया कि यूरिन एंटी एजिंग में भी मदद करता है। ये त्वचा को रिंकल फ्री करता है। उन्होंने कहा कि हेल्थ के अलावा भी ये एक बेहतरीन चीज है ‘मैंने खुद इस्तेमाल किया हुआ है।’