बिहार में मौसम ने ली अंगड़ाई, इन जिलों में रहने वाले लोग हो जाये सावधान …

पिछले कुछ दिनों से बिहार के लोग चील – चिलाती धुप का सामना कर रहे थे. गुरुवार को बिहार कि राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ले ली. आसमान में बादल छाने लगे और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बिहार के सभी जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है. 

50 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की भी उम्मीद है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी भी जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कई जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की भी उम्मीद है. इसके अलावा बिहार के सभी जिलों में 11 अप्रैल तक भयंकर बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी हुआ है.

बिहार के इन जिलों में रहने वाले लोग हो जाये सावधान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताज़ा अपडेट में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के कैमूर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.

इन जिलों में होगी भयंकर बारिश 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के रोहतास, भिजपुर, पटना, अरवाल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा, शेखपुरा, जहानाबाद और नालंदा जिले में बारिश हो सकती है.

घर से संभलकर निकले 

तेज हवा और बारिश के दौरान घरों से संभलकर बाहर निकले इस दौरान बिहार कई जिलों में बारिश तो कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं. पिछले कुछ दिनों में कई लोग वज्रपात के चपेट में आये है. बिहार में वज्रपात से भी डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत एक दिन में हुई है.