दिल्ली में नीतीश और चिराग वाली सीटों का क्या है हाल ? शुरुआती रुझान में कौन आगे ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम पर पुरे देश की नजर है. दिल्ली चुनाव में इस बार NDA के सहयोगी पार्टी जदयू और लोजपा भी चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में इन दोनों नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.

क्या है नीतीश और चिराग की उम्मीदवार का हाल ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम धीरे- धीरे रोचक होते जा रहा है. इसी बिच बिहार की दो पार्टियों पर भी नजर जा रही है बात जदयू की करें तों बुराड़ी विधानसभा से उनके उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार ” आप ” उम्मीदवार संजीव झा से चार हजार के वोटो से पीछे चल रही है.

दूसरी तरफ चिराग पासवान की देवली विधानसभा से उम्मीदवार दीपक तंवर लगभग 19 हजार वोटो से पीछे चल रहे है

पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

बात पिछले विधानसभा चुनाव की करें तों नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 2015 और 2020 के चुनाव में खाता नहीं खुला था. फिलहाल जदयू ने पिछले चुनाव में हारे शैलेन्द कुमार कों ही बुराड़ी से उम्मीदवार बनाया है और दूसरी तरफ चिराग पासवान ने देवली से दीपक तंवर कों मौका दिया है.