रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार के राजनीति में कभी अपने बयान और कभी अपने करनामें क़ी वजह से सुर्खियों रहने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र एक बार फिर सुर्खियों में है पर उस बार सुर्खियों में आने क़ी वजह कुछ हटके है
सुर्खियों में रहने क़ी वजह
इस बार सुर्खियों में रहने की वजह है, उनका भोजपुरी सिंगर के साथ मॉल में दिखाई देना. तेजप्रताप यादव और भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों की साथ में तस्वीरों ने इंटरनेट पर काफ़ी वायरल हो रहा है.
कहाँ क़ी है तस्वीर
तस्वीर को देखकर लगता है कि जहां अनुपमा यादव और तेजप्रताप यादव घूम रहे हैं, वह मॉल पटना का सिटी सेंटर है. इस दौरान दोनों को एक दूसरे के साथ बातचीत करते नज़र आ रहे है.
दोनों ने साथ में खेला गेम
दोनों मॉल में घूमते हुए और साथ में गेम्स खेलते हुए नजर आए. इन तस्वीरों ने लोगों का अपनी ध्यान खींचा और चर्चा का विषय भी बन गई. अनुपमा यादव और तेजप्रताप यादव की तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही है.
तस्वीर के पीछे क़ी कहानी
दरअसल, अनुपमा यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर किया है. इस रील में तेजप्रताप यादव और अनुपमा यादव मॉल में घुमते दिखाई दे रहे हैं. रील के म्यूजिक बैकग्राउंड में भाई-बहन वाला म्यूजिक चल रहा है. यही से दोनों क़ी तस्वीर निकाली गयी है
दोनों के बिच भाई – बहन का रिश्ता
सिंगर अनुपमा यादव ने इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने के साथ कैप्शन दिया, ‘आज मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन है, मैं आपसे मिल कर बहुत खुश हूं भाई. मेरी जिंदगी आपकी बातों से धन्य हो गई है. सच में आप एक बहुत अच्छे इंसान हो, लव यू भाई. मुझे आपके परिवार से होना गर्व है.’
कौन है अनुपमा यादव
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की अनुपमा यादव (Anupama Yadav) मशहूर सिंगर हैं. अनुपमा यादव भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव से लेकर पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ अपनी आवाज दी है. इनकी आवाज के भोजपुरी दर्शक दीवाने हैं.