प्रशांत किशोर अनशन पर क्यों लाए लग्जरी वैन, असली सच्चाई सुनकर उड़ जाएंगे होश

प्रशांत किशोर पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस आमरण अनशन को VVIP बताया जा रहा है. इसी को लेकर जन सुराज का जवाब आया है. जन सुराज के प्रवक्ता विवेक ने बताया है की वैनिटी वैन यहां अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है. विपक्ष की ये ओछी राजनीति छात्रों के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. मुद्दा वैनिटी का नहीं छात्रों के पेपर लीक का है. सरकार बच्चों को लाठी से पिटवा रही है और विपक्ष के राजकुमार इस कड़ाके की ठंड में घर पर आराम कर रहे हैं.

हम विपक्ष के नेताओं खासकर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और BJP के बड़े नेताओं को खुली चुनौती देते हैं कि अगर हिम्मत है तो एक रात इस कड़ाके की ठंड में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बिताकर दिखा दें.

प्रशांत किशोर 24 घंटे मीडिया के कैमरे के सामने बैठे हैं.विपक्ष को छात्रों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए इस तरह के अनावश्यक मुद्दों को उठा रहे हैं.

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय