रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
गया जिला के फतेहपुर थाना के डुमरीचट्टी में भाजपा के राज्य स्तरीय नेता नरेश राम ने मानसिक रूप से विक्षिप्त ल़डकी को बहला- फुसलाकर दुष्कर्म किया फिर अपनी हैवानियत की फोटो और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना को अंजाम दिया है. कांग्रेस ने आरोपी भाजपा नेता को फांसी देने की मांग की है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि हैवानियत करने वाले नरेश राम ( तुरी) भाजपा के प्रखंड, जिला से लेकर अभी प्रदेश स्तर के नेता है, जिनके पिता स्व काली राम बोधगया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. नरेश राम पूर्व में भी 2023 में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ में जेल जा चुका है.
कांग्रेस ने भाजपा नेता नरेश राम को पॉस्को एक्ट के तहत फास्ट ट्रैक कोर्ट से अविलंब फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. नेताओं ने कहा कि एक ओर जहां सम्पूर्ण देश में छात्रों, लड़कियों, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि की घटनाओं को लेकर आमजन सड़क पर उतर कर धारदार आन्दोलन कर रहे हैं, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा, सहित सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठन के लोग जम कर इसका विरोध कर रहे हैं, ऐसे माहौल में गया जिला के फतेहपुर प्रखंड के डुमरीचटी गांव में 55 वर्षीय भाजपा नेता पूर्व विधायक का बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की के साथ दरिंदगी कर उसका वीडियो वायरल करने के दुस्साहस करने का काम कर बिहार की छवि को संपूर्ण देश में शर्मशार करने का काम किया है.