तेजप्रताप की शादी के विवाद के बीच खान सर भी बन गए दूल्हा, गुपचुप शादी का हुआ खुलासा..

बिहार मे इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है. इसी बिच पटना के मशहूर शिक्षक खान सर की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार उन्होंने अब अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर दिया है. खान सर ने शादी कर ली है.

खान सर ने लाईव क्लास में छात्रों कों बताया

दरअसल शिक्षाविद खान सर इस बात की इस बात की पुष्टि स्टूडेंट्स को लाइव क्लासेज के दौरान चौंकाते हुए खुलासा किया कि उन्होंने शादी कर ली है. खान सर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में खान सर यह कहते है की उन्होंने हाल ही में भारत – पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के दौरान उन्होंने शादी कर ली.

दो दिन होगा पार्टी का आयोजन

वायरल वीडियो के अनुसार खान सर शादी के बाद अब रिसेप्शन की तैयारियां में जुट गए हैं. वायरल वीडियो के अनुसार खान सर 2 जून को पटना में रिसेप्शन करेंगे और 6 जून अपने छात्रों कों पार्टी देंगे. जानकारी के अनुसार रिसेप्शन का कार्ड भी छप गया है हालांकि कार्ड में अपनी पत्नी का नाम अंकित नहीं किया है. जानकारी के अनुसार यह समारोह बेहद साधारण तरीके से होगा और शानदार भी होगा. जबसे यह वीडियो वायरल हुआ लोग खान सर कों बधाई दे रहे है.

कौन है खान सर की पत्नी ?

खान सर अपने खान GS रिसर्च सेंटर और यूट्यूब चैनल के जरिए छात्रों को पढ़ाने और मार्गदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं.हमेशा अपनी निजी जिंदगी को निजी रखने वाले खान सर ने इस बार भी अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने A S Khan नाम की युवती से निकाह किया है. इस खबर ने उनके चाहने वालों को खुशी के साथ-साथ उत्सुकता भी बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर लोग बधाइयां देते नहीं थक रहे है.

भारत – पाकिस्तान के तनाव के कारण छुपाई सबसे शादी की बात

हालांकि वीडियो में खान सर यह भी कहते दिख रहे है की उन्होंने अपनी शादी की बात भारत – पाकिस्तान के बिच हाल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बिच तनाव के कारण अपनी शादी कों सार्वजनिक नहीं किया.